YRF स्पाई यूनिवर्स क्या है किसने बनाया YRF स्पाई यूनिवर्स

YRF स्पाई यूनिवर्स क्या है साल 2012 में सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर आई थी जिसमें सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ थी यह फिल्म जबरजस्त हिट हुई थी और इसके गाने भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए थे इस फिल्म की कामयाबी ने फिल्म के मेकर्स YRF को स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत करने में मदद काफी मदद की थी।

YRF स्पाई यूनिवर्स क्या है

हॉलीवुड फिल्मों में यूनिवर्स बनाने का आईडिया काफी प्रचलित है जिसके चलते हॉलीवुड की बड़ी फिल्म मेकिंग कंपनियों के अपने अलग अलग फिल्म यूनिवर्स है जैसे मार्वल, DC और अवतार अगर देखा जाए तो हॉलीवुड में इन तीनो कंपनियों की फिल्म सबसे ज्यादा देखी जाती हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली मूवी में सबसे अधिक मूवी इन कंपनियों के पास हैं।

YRF स्पाई यूनिवर्स क्या है

YRF भारत के सबसे बड़े फिल्म निर्माताओं में से एक है जो भारत में कई दशकों से फिल्में बना रहा है YRF स्पाई यूनिवर्स के नाम से एक फिल्मों की श्रंखला बना रहा है जिसकी पहली फिल्म एक था टाइगर को साल 2012 में रिलीज़ किया गया था।

YRF स्पाई यूनिवर्स क्या है

इस YRF स्पाई यूनिवर्स की स्थापना YRF के मालिक आदित्य चोपड़ा ने साल 2012 में की थी साथ ही इस श्रंखला की पहली फिल्म एक था टाइगर (2012) थी। इसके बाद टाइगर जिन्दा है (2017), वॉर (2019) और पठान (2023) रिलीज़ हो चुकी हैं और आने वाले समय में इसकी कई फिल्म और रिलीज़ होने वाली हैं।

अब तक के रिकॉर्ड को देखा जाए तो फिल्मों में एक्शन और थ्रिलर भर भर के है और आने वाली फिल्मों में भी आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा वहीं फिल्मों की Story की बात करें तो इसमें भारतीय जासूस एजेंसी RAW के काल्पनिक किरदारों पर फोकस किया गया है जिसमें एजेंट भारत के दुश्मनों से भारत को बचाने की कोशिश करते हैं।

अभी तक की YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्मों में आपको एक ही बड़ा मुख्य कलाकार देखने को मिला है लेकिन आने वाली फिल्मों की कहानी में कुछ इस तरह का मिक्स देखने मिलेगा जिससे एक दूसरी फिल्म के हीरो एक ही फिल्म में देखने को मिलेंगे।

YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्में

यह एक फिल्म यूनिवर्स है ऐसे में आपको इसमें कई अलग अलग फिल्म देखने को मिलेंगी जिनकी कहानियों थोड़ा अंतर भी होगा लेकिन अंत में इनकी कहानियाँ मिक्स कर दी जाएँगी तो चलिए जानते हैं YRF स्पाई यूनिवर्स की मूवी कौन कौन सी हैं।

फिल्मरिलीज़ डेट
एक था टाइगर15 अगस्त 2012
टाइगर जिंदा है22 दिसंबर 2017
वॉर2 अक्टूबर 2019
पठान25 जनवरी 2023
टाइगर 312 नवंबर 2023
वॉर 2जनवरी 2025
टाइगर vs पठानईद 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लिस्ट में मौजूद आने वाली फिल्में कंफर्म हो गयी हैं इनके रिलीज़ होने के बाद आपको आने वाले समय में YRF स्पाई यूनिवर्स में और फिल्म देखने को मिल सकती हैं।

YRF स्पाई यूनिवर्स की सफलता

जब YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म एक था टाइगर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई तो फिल्म मेकर्स को अपना एक स्पाई फिल्म यूनिवर्स बनाने का आईडिया आया और अगली फिल्म की कहानी पर काम शुरू कर दिया गया। पांच साल बाद इस YRF स्पाई यूनिवर्स की दूसरी फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ रिलीज़ हुई और यह फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आयी।

दूसरी फिल्म से YRF स्पाई यूनिवर्स को काफी तगड़ा रिस्पांस मिला साथ ही यह अब बॉलीवुड एक्शन फिल्म का पहला फिल्म यूनिवर्स बन गया था अब तक इस यूनिवर्स में 4 फिल्म रिलीज़ हो चुकी हैं और चारो फिल्मों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

फिल्म के मेकर्स ने भी अपने YRF स्पाई यूनिवर्स को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी बजट से लेकर फिल्म के हर काम में काफी खर्चा किया गया है।

इस फिल्म यूनिवर्स में बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार जैसे सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन देखने को मिल जाते हैं इन तीनों स्टार्स की काफी ज्यादा फैन फोल्लोविंग है जो इस YRF स्पाई यूनिवर्स को सफल बनाने में मदद कर रही है।

YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 कब रिलीज होगी

हालही में फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है और इसे 12 नवंबर 2023 को रिलीज़ किया जायेगा फिल्म के मुख्य कलाकार श्रंखला की पिछली फिल्म की तरह सलमान खान और कटरीना कैफ रहेंगे जबकि विलेन के रूप में पहली बार इमरान हासमी को लिया गया है।

फिल्म टाइगर 3 के ट्रेलर को देखकर कहानी का थोड़ा बहुत अंदाजा लगाया जा सकता है फिल्म में इमरान हासमी टाइगर से उसका परिवार और देश छीनने की कोशिश करेंगे और टाइगर को उसके परिवार और देश में से किसी एक को चुनने की बात करेंगे।

इस डायलॉग के साथ ट्रेलर का अंत हो जाता है साथ ही यह दर्शकों के बीच एक सस्पेंस बना देता है कि टाइगर अपने परिवार और देश में से किसे चुनता है।

FAQs

क्या फाइटर YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है?

जल्दी ही बड़े पर्दे में ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर रिलीज़ होने वाली है जो एक्शन फिल्म है लेकिन यह YRF स्पाई यूनिवर्स का हिसा नहीं है इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं।

YRF स्पाई यूनिवर्स की आने वाली मूवी कौन सी हैं?

YRF स्पाई यूनिवर्स की आने वाली फिल्म टाइगर 3, वॉर 2 और टाइगर vs पठान हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि YRF स्पाई यूनिवर्स क्या है हॉलीवुड में काफी सालों पहले फिल्म यूनिवर्स की शुरुआत हो गयी थी और ये फिल्म यूनिवर्स काफी भी सफल हुए हैं बॉलीवुड के पास अपना कोई फिल्म यूनिवर्स नहीं था लेकिन अब फाइनली YRF ने अपना स्पाई फिल्म यूनिवर्स पेश किया है जो अभी तक सुपरहिट साबित हुआ है।

ये भी पढ़े