ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में कौन सी हैं 2024, 2025

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में कौन सी हैं बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन का नाम दुनिया के 10 सबसे हैंडसम अभिनेताओं में शामिल है। अपनी पहली फिल्म से बॉलीवुड पर राज करने वाले ऋतिक रोशन अब 49 साले के हो चुके हैं लेकिन अब भी उनकी फेन फोल्लोविंग कम नहीं हुई है ऋतिक रोशन की वर्तमान में कई सारी फिल्म आने वाली हैं।

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में

इनमे से कुछ फिल्म उनकी पिछली हिट फिल्मों की सीक्वल होंगी जबकि इनमे कुछ नए प्रोजेक्ट की फिल्म भी होंगी। ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग के साथ बेहतरीन डांस और बॉडी के लिए जाने जाते हैं या यूँ कहे कि ऋतिक रोशन फिल्मी दुनिया के एक परफेक्ट हीरो हैं और इनके साथ हर कोई काम करना चाहता है तो चलिए Hrithik Roshan Upcoming movies देख लेते हैं।

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में कौन सी हैं

आने वाले साल में ऋतिक रोशन की एक से बढ़कर एक फिल्म आने वाली हैं और फिल्म निर्माताओं ने उनपर काफी बड़ा दाव लगाया है यह सभी फिल्म ऋतिक रोशन की बिग बजट मूवी होने वाली हैं तो चलिए जानते हैं।

1. फाइटर

इस फिल्म की कहानी शमशेर पठानिया नाम के किरदार पर फिल्माई गयी है जो भारतीय वायुसेना में एक फाइटर प्लेन के पायलट होते हैं इसके साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण भी हैं और इन्होंने भी फिल्म में एक पायलेट का किरदार निभाया है।

इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रखा है जिसे सिद्दार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और Viacom18 Studios इस फिल्म को प्रोडूस कर रहा हैं ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के लिए प्लेन उड़ाने की भी ट्रेनिंग ली है ताकि वह अपने किरदार को और भी अच्छा निभा सके 24 जनवरी 2024 को इस फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा।

2. वार 2

यह फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई वार फिल्म का सीक्वल होगी जिसमें अब ऋतिक रोशन के अपोजिट साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आयेंगे इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है जबकि ब्रह्मास्त्र फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

आपको बता दे कि वार 2 मूवी यश राज स्पाई यूनिवर्स की सातवी फिल्म होने वाली है जिसे आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं नवीनतम जानकारी के मुताबिक इस वार 2 फिल्म को अगस्त 2024 में रिलीज़ किया जा सकता है।

3. कृष 4

यह फिल्म ऋतिक रोशन की सुपर हीरो मूवी कृष सीरीज की चौथी फिल्म होगी इस फिल्म को ऋतिक रोशन भारत की एक बड़ी फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए इस फिल्म को बनाने में पर्याप्त समय लिया जा रहा है।

बता दे कृष 3 को साल 2013 में रिलीज़ किया गया था ऐसे में इसके अगले पार्ट के लिए 10 साल से भी अधिक समय का गैप हो गया है इस फिल्म से ऋतिक रोशन और उनके फेंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं इस फिल्म को भी 2024 में रिलीज़ किया जायेगा।

Hrithik Roshan Upcoming Movies List

ऋतिक रोशन अपने पर्सनल लाइफ के चलते फिल्मी दुनिया में सही से काम नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब उनके कई बड़े प्रोजेक्ट आने वाले हैं जो हमें एक के बाद एक देखने को मिलेंगे।

फिल्मरिलीज़ डेटडायरेक्टर
फाइटर25 जनवरी 2024सिद्दार्थ आनंद
वार 2अगस्त 2024अयान मुखर्जी
कृष 42024राकेश रोशन
रामायणाNAनितेश तिवारी

ऋतिक रोशन की फिल्में

ऋतिक रोशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी देखिये ऋतिक रोशन के करियर की सभी फिल्मों की लिस्ट।

मूवी नामरिलीज़ डेटरिजल्ट
विक्रम वेधा30 Sep 2022एवरेज
वार02 Oct 2019ब्लॉकबस्टर
सुपर 3012 Jul 2019हिट
काबिल25 Jan 2017सेमीहिट
मोहेन जोदारो12 Aug 2016फ्लॉप
बैंग बैंग02 Oct 2014सेमीहिट
कृष 301 Nov 2013ब्लॉकबस्टर
अग्निपथ26 Jan 2012हिट
जिंदगी न मिलेगी दोबारा15 Jul 2011हिट
गुज़ारिश19 Nov 2010फ्लॉप
काइट्स21 May 2010फ्लॉप
लक बाय चांस30 Jan 2009फ्लॉप
जोधा अकबर15 Feb 2008एवरेज
धूम 224 Nov 2006ब्लॉकबस्टर
कृष23 Jun 2006ब्लॉकबस्टर
लक्ष्य18 Jun 2004फ्लॉप
कोई मिल गया08 Aug 2003सुपरहिट
मैं प्रेम की दीवानी हूँ27 Jun 2003फ्लॉप
मुझसे दोस्ती करोगे09 Aug 2002फ्लॉप
ना तुम जानो ना हम10 May 2002फ्लॉप
आप मुझे अच्छे लगने लगे19 Apr 2002फ्लॉप
कभी खुशी कभी गम14 Dec 2001सुपरहिट
यादें27 Jun 2001फ्लॉप
मिशन कश्मीर26 Oct 2000एवरेज
फिजा08 Sep 2000एवरेज
कहो ना प्यार है14 Jan 2000ब्लॉकबस्टर

FAQs

ऋतिक रोशन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी कौन सी है?

ऋतिक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी वार है जिसने 475 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

ऋतिक रोशन के पिता का नाम क्या है?

ऋतिक रोशन के पिता का नाम राकेश रोशन है जो बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गये होंगे ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में कौन सी हैं साल 2024 ऋतिक रोशन के करियर का सबसे बड़ा साल होने वाला है क्योंकि इस साल इनकी लगभग 1000 करोड़ की बजट की तीन फिल्म रिलीज़ होंगी और इन तीनों फिल्मों का प्लॉट अलग अलग होगा।

पहली फिल्म ‘फाइटर’ रियल लाइफ घटना पर आधरित होगी जबकि ‘वार 2’ एक्शन ड्रामा और ‘कृष 4’ एक सुपरहीरो फिल्म होने वाली है तो अब देखते हैं यह फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती हैं।

ये भी पढ़े