जवान फिल्म ने कितने पैसे कमाए अब तक का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जवान फिल्म ने कितने पैसे कमाए काफी समय के बाद फाइनली शाहरुख़ खान यानी किंग खान ने बता दिया है उन्हें लोग क्यों किंग खान के तौर पर जानते हैं दरअसल शाहरुख़ खान की पिछली फिल्म पठान से उन्होंने दमदार कमबैक क्या है और इसमें हालही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म जवान ने उनके कमबैक को और भी ज्यादा मजबूत कर दिया है।

jawan film ne kitne paise kamaye

शाहरुख़ खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई की है और यह शाहरुख़ खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गयी है बीते समय में काफी सारे नार्थ इंडियन लोग बॉलीवुड को छोड़कर साउथ इंडिया की फिल्मों को ज्यादा पसंद करने लगे थे।

बॉलीवुड दर्शकों को लग रहा था कि बॉलीवुड में अब अच्छी फिल्म नहीं बन रही हैं लेकिन शाहरुख़ खान ने इस बात को गलत साबित करके बता दिया कि बॉलीवुड में अभी भी जान है तो चलिए देख लेते हैं जवान फिल्म ने कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

जवान फिल्म ने कितने पैसे कमाए

जवान फिल्म को 7 सितम्बर 2023 को रिलीज़ किया गया था जवान फिल्म ने पहले दिन भारत में 74.50 करोड़ की कमाई की थी वहीं पूरी दुनिया में जवान फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 125 करोड़ रहा था इसी के साथ यह फिल्म हिंदी सिनेमा में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है।

रिलीज़ के 10 दिन बीत जाने के बाद भी जवान फिल्म अभी भी कमाई करने में लगी हुई है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जवान फिल्म ने अब तक भारत में 439 करोड़ का कारोबार कर लिया है वहीं विश्व स्तर में यह आकड़ा 700 करोड़ को पार कर गया है।

जवान फिल्म 2023 ओवरव्यू

फिल्म का नामजवान
रिलीज़ डेट7 सितम्बर 2023
निर्देशकएटली कुमार
प्रोडूसरगौरी खान (शाहरुख़ खान वाइफ)
मुख्य भूमिकाशाहरुख़ खान
बजट300 करोड़

जवान फिल्म पठान फिल्म को पीछे छोड़ सकती है

आपको बता दे कि शाहरुख़ खान की पिछली पठान ने भी तगड़ी कमाई की थी पठान फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1055 का ग्रॉस कलेक्शन किया था लेकिन जवान फिल्म जल्द ही कमाई के मामले इसे पीछे छोड़ने वाली है दरअसल जिस तरह से जवान की कमाई जारी है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 1500 करोड़ के आकड़े को भी टच कर सकती है और इससे पठान पीछे रह जाएगी।

जवान फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिनकमाई (वर्ल्डवाइड)
1125.6 करोड़
2109.24 करोड़
3140.17 करोड़
4156.80 करोड़
552.39 करोड़
638.21 करोड़
734.06 करोड़
828.79 करोड़
926.35 करोड़
1051.64 करोड़
Total762.10 करोड़ और अभी भी जारी है

जवान फिल्म के कलाकार और क्रू मेंबर

जवान फिल्म कास्ट –

  • शाहरुख़ खान
  • नयनतारा
  • सान्या मल्होत्रा
  • सुनील ग्रोवर
  • प्रियामणि
  • विजय सेतुपति
  • दीपिका पादुकोण
  • योगी बाबु
  • रिद्धि डोगरा
  • एजाज खान
  • संगीता भट्टाचार्य
  • अमृता अय्यर
  • केन्नी बसुमतारी
  • गिरिजा ओक
  • लहर खान
  • बेनेडिक्ट गर्रेट
  • रविंद्र विजय
  • साई धीना
  • विजय
  • संजय दत्त

जवान क्रू मेम्बर –

  • एलटी कुमार (निर्देशक)
  • गौरी खान (निर्माता)
  • अनिरुद्ध रविचंदर (संगीतकार)
  • जी के विष्णु (स्क्रीनप्ले)
  • रुबेन (एडिटर)

जवान फिल्म की कहानी

इस कहानी का मुख्य किरदार शाहरुख खान ने निभाया है जो हमारे देश के लिए लड़ता है और लोगों की मदद करता है। कहानी में उनके विक्रांत राठौड़ और आज़ाद नाम के दो किरदार हैं। वे दोनों किसानों और जिन लोगों के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं।

उनके पास एक टीम है जो उनके मिशन में मदद करती है। कहानी दिखाती है कि कैसे कभी-कभी जब सरकार अच्छा काम नहीं करती तो कुछ लोग उसके खिलाफ जाते हैं। कहानी के हर हिस्से में काफी रोमांचक एक्शन है।

FAQ

जवान मूवी का बजट कितना है?

300 करोड़ रुपये।

जवान फिल्म को किसने बनाया है?

इस फिल्म के निर्माता शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान हैं।

निष्कर्ष

तो आज हमने जाना जवान फिल्म ने कितने पैसे कमाए शाहरुख़ खान की काफी बड़ी फैन फोल्लोविंग है इसलिए जब भी शाहरुख़ की कोई फिल्म की खबर आती है तो उसकी हाइप पहले से बनने लग जाती है जवान फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी और अब ये फाइनली रिलीज़ हो चुकी है और इसको फेंस का काफी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।

ये भी पढ़े

विश्व की सबसे पहली फिल्म कौन सी थी दुनिया की पहली रंगीन, बोलती फिल्म का नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here