गदर 2 मूवी ने कितने पैसे कमाए साल 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ आयी थी जो कि अपने समय की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी इस फिल्म के डायलोग और सीन आज भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और हैंडपंप वाला सीन तो काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था।
जब बॉलीवुड में सीक्वल का ट्रेंड चला तो लोग गदर फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने की भी मांग करने लगे चूँकि इस फिल्म के भी काफी ज्यादा चाहने वाले थे इसलिए दर्शकों की मांग पर इसके मेकर्स ने इसका अगला पार्ट बनाना शुरू कर दिया था मेकर्स को विश्वास था कि यह फिल्म भी गदर की तरह हिट होगी और काफी पैसे कमाएगी।
जब गदर 2 बनाने की घोषणा की गयी तो उसी दिन से दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार करने लगे थे एक तरह से इसकी हाइप बन गयी थी जब फिल्म गदर 2 रिलीज़ हुई तो इसने मेकर्स को काफी अच्छे पैसे कमाकर दिए तो चलिए देख लेते हैं गदर 2 की कमाई कितनी हुई है।
गदर 2 मूवी ने कितने पैसे कमाए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क की रिपोर्ट अनुसार गदर 2 मूवी ने अपने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपये की कमाई थी और अब फिल्म को रिलीज़ हुए 40 दिन से भी अधिक का समय हो गया है और अब तक मूवी ने भारत से 521 करोड़ रुपये और भारत समेत दुनियाभर से कुल 680 रुपये की कमाई कर ली है।
महज 80 करोड़ की लागत से बनी गदर 2 मूवी अपने रिलीज़ के दूसरे दिन ही अपनी लागत जितनी कमाई कर ली थी इस दौरान शाहरुख़ खान की फिल्म जवान भी रिलीज़ हुई जो एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई साथ ही आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल के बीच गदर 2 फिल्म की कमाई जारी है।
गदर 2 मूवी पहले ही ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो चुकी है और अब यह फिल्म OTT प्लेटफार्म में भी रिलीज़ होने वाली है ऐसे में यह फिल्म सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवी बन गयी है।
गदर 2 मूवी ओवरव्यू
यह फिल्म साल 2001 में आयी गदर का दूसरा पार्ट है जिसमे अमरीश पूरी को छोड़कर सभी पुराने मुख्य कलाकार हैं।
मूवी | गदर 2 |
रिलीज़ डेट | 11 अगस्त 2023 |
निर्देशक | अनिल शर्मा |
निर्माता | अनिल शर्मा, कमल मुकुत |
मुख्य कलाकार | सनी देओल, अमीषा पटेल |
बजट | 80 करोड़ रुपये |
कमाई | 521 करोड़ रुपये |
गदर 2 मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन ही 40.1 करोड़ की कमाई कर ली थी यह एक नेट कलेक्शन अमाउंट है जो सारे टैक्स और फीस को कट करने के बाद फिल्म मेकर्स को मिलता है तो चलिए जानते हैं एक हफ्ते में गदर 2 ने कितनी कमाई की थी।
दिन | कमाई भारत में |
पहला दिन (शुक्रवार) | 40.1 करोड़ रुपये |
दूसरा दिन (शनिवार) | 43.08 करोड़ रुपये |
तीसरा दिन (रविवार) | 51.7 करोड़ रुपये |
चौथा दिन (सोमवार) | 38.7 करोड़ रुपये |
पांचवा दिन (मंगलवार) | 55.4 करोड़ रुपये |
छठा दिन (बुधवार) | 32.37 करोड़ रुपये |
सातवा दिन (गुरूवार) | 23.28 करोड़ रुपये |
पहले हफ्ते की कमाई | 284.63 करोड़ रुपये |
दूसरे हफ्ते की कमाई | 134.47 करोड़ रुपये |
तीसरे हफ्ते की कमाई | 63.35 करोड़ रुपये |
चौथे हफ्ते की कमाई | 27.55 करोड़ रुपये |
गदर 2 कुल कमाई | 521.53 करोड़ रुपये |
सनी देओल को गदर 2 के लिए कितना भुगतान किया गया था
सनी देओल अपने समय के काफी फेमस एक्टर रहे हैं उनकी दमदार आवाज के लोग आज भी दीवाने हैं गदर फिल्म में भी उनकी दमदार आवाज ने लोगो के दिलों में जगह बना ली है और उसी आवाज को गदर 2 में सुनकर लोगो की यादें ताजा हो गयी हैं।
गदर 2 फिल्म के लिए सनी देओल को 20 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है जबकि उनकी हीरोइन अमीषा पटेल को 50 लाख की फीस दी गयी है दरअसल फिल्म का बजट महज 80 करोड़ रुपये रखा गया था इस हिसाब से फिल्म के क्रू मेंबर और अभिनेताओं को बजट के हिसाब से फीस तय की गयी थी।
क्या गदर फिल्म की शूटिंग पाकिस्तान में हुई है
इस फिल्म का केंद्र भारत के अलावा पाकिस्तान भी है ऐसे में काफी लोग जानना चाहते हैं कि क्या इस फिल्म को पाकिस्तान में भी शूट किया गया है तो इसका जबाव है नहीं दरअसल गदर और गदर 2 फिल्म की शूटिंग भारत में ही हुई हैं लेकिन सेट बनाकर उसे पाकिस्तान का लुक दिया गया है।
वैसे भी सनी देओल को पाकिस्तान ने साल 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म गदर के बाद बैन कर दिया था इसलिए सनी देओल पाकिस्तान नहीं जा सकते और ऐसे में पाकिस्तान में फिल्म की शूटिंग को लेकर सवाल ही नही उठता।
FAQs
क्या गदर 2 हिट फिल्म है?
गदर फिल्म हिट नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर है जिसने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके बता दिया कि सीक्वल मूवी भी ब्लॉकबस्टर बन सकती है।
क्या गदर 2 1000 करोड़ को पार करेगी?
गदर 2 मूवी को 1000 पार करना बहुत मुस्किल है क्योंकि समय के साथ उसकी स्क्रीन्स उसकी जगह दूसरी फिल्मों ने ले ली हैं।
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि गदर 2 मूवी ने कितने पैसे कमाए इस फिल्म को दर्शकों की रिक्वेस्ट पर बनाया गया था क्योंकि इसके पहले पार्ट को रिलीज़ हुए 20 साल से भी अधिक का समय हो गया है ऐसे में इसकी डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने इस पर काम करना शुरू कर दिया और उन्हें इसका शानदार रिजल्ट मिला है।
ये भी पढ़े