आमिर खान की आने वाली फिल्में कौन सी हैं 2024 से 2025

आमिर खान की आने वाली फिल्में कौन सी हैं जैसा की हम सभी जानते हैं आमिर खान की पिछली फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं जिसका प्रभाव उनकी आने वाली फिल्मों में भी पड़ा है। आमिर खान को बॉलीवुड के परफेक्टनिस के तौर पर जाना जाता है क्योंकि वह एक सुपरस्टार होने के बावजूद अपने किरदार के लिए अपनी सेहत से भी खिलवाड़ कर सकते हैं लेकिन इतनी मेहनत करने के बावजूद ऑडियंस ने उनकी पिछली फिल्मों को बुरी तरह नकार दिया है।

Aamir khan ki aane wali film

सालों का समय लेकर फिल्म बनाने वाले आमिर खान ने एक समय में दर्जनों लगातार हिट फिल्में दी थी साथ ही उनकी दंगल जैसी फिल्मों ने हिंदी सिनेमा में कई रिकॉर्ड स्थापित किये हैं। आमिर खान की पिछली फिल्म को रिलीज़ हुए सालभर से भी ज्यादा का समय हो गया है ऐसे में उनके फेंस उनकी नई फिल्म का इन्तजार कर रहे हैं तो चलिए देखते हैं।

आमिर खान की आने वाली फिल्में कौन सी हैं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की आने वाली फिल्में लापता लेडीज (05 जनवरी 2024) और मोगुल (17 जून 2024) इन फिल्मों का ऑफिसियल तौर पर घोषणा कर दी गयी है लापता लेडीज जनवरी 2024 में रिलीज़ होगी लेकिन दर्शकों आमिर खान को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए जून तक का इंतज़ार करना पड़ेगा चलिए इसका कारण जानते हैं।

1. लापता लेडीज

लापता लेडीज फिल्म को 05 जनवरी 2024 को रिलीज़ किया जायेगा लेकिन अफ़सोस इसमें आमिर खान एक्टिंग करते हुए दिखाई नहीं देंगे दरअसल इस फिल्म को आमिर खान प्रोडूस कर रहे हैं और उनकी पत्नी किरण राव इसे निर्देशित कर रही हैं यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसमे मुख्य भूमिका के तौर पर नितांशी गोयल, प्रतिभा रंता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन को कास्ट किया गया है।

फिल्म लापता लेडीज की कहानी

इस कहानी को साल 2001 के ग्रामीण भारत के दौर में फिल्माया गया है कहानी के शुरुआत में दो युवा दुल्हनें एक ट्रेन में खो जाती हैं और फिर आगे की कहानी काफी रोमांचित और मजेदार होती है लेकिन आने वाले समय में एक मोड ऐसा भी आता है जिसका अंदाजा किसी को नहीं होता है।

2. मोगुल

इस फिल्म को 17 जून 2024 में रिलीज़ किया जा सकता है यह एक बायोग्राफी फिल्म होगी जो मुख्य रूप से टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के जीवन को बड़े पर्दे पर लाएगी इस फिल्म की कहानी अंदाजा आपको गुलशन कुमार के नाम से ही लग गया होगा।

इस फिल्म की मुख्य भूमिका में आमिर खान और गुलशन ग्रोवर नजर आयेंगे जबकि इसका निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं हालाकि साल 2018 में आमिर खान और सुभाष कपूर के बीच मतभेद हो गए थे जिसके बाद आमिर खान ने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला कर लिया था।

इसके बाद इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने इस फिल्म के प्रोजेक्ट से सुभाष कपूर को हटा दिया था लेकिन अंत में आमिर खान और सुभाष कपूर के बीच सब ठीक हो गया था और इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ही कर रहे हैं।

आमिर खान की आने वाली मूवी लिस्ट

फिल्मरिलीज़ डेटकास्टनिर्देशकनिर्माता
लापता लेडीज2024नितांशी गोयल, प्रतिभा रंताकिरण रावआमिर खान प्रोडक्शन
मोगुल2024आमिर खान, गुलशन ग्रोवरसुभाष कपूरआमिर खान, भूषण कुमार
एनटीआर312024-25आमिर खान, जूनियर एनटीआरसुभाष कपूरप्रशांत नील
महाभारतN/Aआमिर खानN/AN/A

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा क्यों फ्लॉप हुई थी

लाल सिंह चड्ढा एक डिजास्टर फिल्म साबित होगी यह आमिर खान ने सपने में भी नहीं सोचा होगा दरअसल इस फिल्म के साथ आमिर खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आये थे फिल्म मेकर्स को लग रहा था कि यह फिल्म सुपरहिट साबित होगी लेकिन रिजल्ट इसकी विपरीत आया।

इस फिल्म ने 7 दिन में महज 50 का कारोबार किया था जबकि आमिर खान की फिल्में अक्सर 50 करोड़ का कारोबार पहले ही दिन कर लिया करती थी इस फिल्म में कोई कमी नहीं थी लेकिन आमिर खान की पिछली फिल्म और इंसिडेंट के चलते कुछ लोगो ने आमिर खान की फिल्म को बॉयकॉट करने का प्लान बना लिया और फिल्म की खबर आते ही इसे जगह जगह बॉयकॉट करने लगे।

फिल्म के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह बॉयकॉट को माना गया था आमिर खान की फिल्म को लोग इसलिए बॉयकॉट कर रहे थे क्योंकि उन्होंने असहिष्णुता पर बयान दिया जो कई लोगो को पसंद नहीं और उन्होंने तर्क दिया कि PK फिल्म बनाकर धामिक भावनाओं को ठेस पहुचाने की कोशिश की।

उन्होंने एक बयान में कहा की ढूध को शिवलिंग में चढाने की बजाय गरीब बच्चों को खाना खिला दिया जाए उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमिन एर्दोआन से मुलाकात की थी और उन्होंने करीना कपूर को फिल्म में कास्ट किया था उस समय बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छिड़ी हुई थी।

करीना कपूर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘लोग खुद ही स्टार किड्स के बच्चों के पीछे भागते हैं मत जाओ फिल्म देखने अगर नहीं पसंद हम लोग।’ तो इन कुछ कारणों के चलते लाल सिंह चड्ढा फिल्म को बॉयकॉट किया जाने लगा जिसका नतीजा यह रहा की यह फिल्म आमिर खान के अब तक के करियर की बहुत बड़ी डिजास्टर बन गयी।

FAQ

आमिर खान की सबसे सुपरहिट फिल्म कौन सी है?

साल 2016 में आयी दंगल आमिर खान की सबसे सुपरहिट फिल्म है जिसने पूरी दुनिया में 2024 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

आमिर खान एक फिल्म का कितना पैसा लेते हैं?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान एक फिल्म से 70-80 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि आमिर खान की आने वाली फिल्में कौन सी हैं मिस्टर परफेक्टनिस काफी ज्यादा समय लेकर फिल्म बनाते हैं जिसमे उनका काफी ज्यादा हार्ड वर्क होता है लेकिन पिछले समय में बॉयकॉट के चलते उनकी फिल्म फ्लॉप हो गयी और इससे उनकी आने वाली कई फिल्म भी छीन ली गयी अब अगली फिल्म के लिये उनके प्रशंसकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here