डंकी मूवी ने कितने पैसे कमाए अब तक फ्लॉप हुई या सुपरहिट

डंकी मूवी ने कितने पैसे कमाए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘डंकी’ फाइनली थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है और रिलीज़ हुए इतना समय हो चुका है कि अब डंकी मूवी का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान सकते हैं। इसके साथ हम यह भी जानेंगे कि यह फिल्म सुपरहिट हुई है या ब्लॉकबस्टर।

Dunki movie

साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा गया है जिसमें काफी सारी फिल्में सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर हुई हैं। शाहरुख़ खान की फिल्म जवान और पठान भी इसी साल रिलीज़ हुई थी जिन्होंने ताबड़तोड़ कमाई करके बॉलीवुड में फिर से हिट फिल्मों की लाइन की उम्मीद जगाई है।

डंकी मूवी ने कितने पैसे कमाए

शाहरुख़ खान की फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर 2023 को रिलीज़ हुई थी और पहले ही दिन फिल्म ने 29.2 करोड़ की नेट कमाई की थी अब फिल्म को रिलीज़ हुए काफी समय हो चुका है और फाइनली फिल्म सुपरहिट हो गयी है। 120 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 460 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है।

दिनभारत में नेट इनकम
पहला दिन29.2 करोड़
पहला सफ्ताह160.22 करोड़
दूसरा सफ्ताह46.25 करोड़
तीसरा सफ्ताह15.4 करोड़
चौथा सफ्ताह3.8 करोड़
कुल कमाई226.67 करोड़ (नेट कलेक्शन)

डंकी की वर्ल्डवाइड इनकम

भारत226.67 करोड़ (नेट कलेक्शन)
विदेश175 करोड़ (ग्रॉस कलेक्शन)

आपको बता दे कि 460 करोड़ रुपये का यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पूरे फिल्म की ग्रॉस इनकम है अर्थात इसमें टैक्स नहीं लगा हुआ है। टैक्स काटने के बाद ‘डंकी’ मूवी ने भारत में 226.67 करोड़ का नेट इनकम जेनेरेट कर लिया है जबकि विदेशों से इस फिल्म ने 175 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

इस तरह यह फिल्म सुपरहिट बन गयी है।

डंकी मूवी का ओवरव्यू

मूवीडंकी
मुख्य अभिनेताशाहरुख़ खान, तापसी पन्नू
निर्देशकराजकुमार हिरानी
निर्माताराजकुमार हिरानी, ज्योति देशपांडे, गौरी खान
रिलीज़ डेट21 दिसंबर 2023
बजट120 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन460 करोड़ रुपये

डंकी मूवी में डंकी का मतलब क्या है

डंकी एक पंजाबी शब्द है जिसका उपयोग एक पंजाबी मुहावरे में होता है डंकी का अर्थ होता है ‘किसी एक देश से दूसरे देश में बिना किसी परमिट और वीजा के अवैध तरीके से प्रवेश करना’ और जिस रास्ते से अवैध प्रवेश किया जाता है उसे डंकी रूट कहते हैं।

पंजाब और हरियाणा में डंकी शब्द काफी लोकप्रिय है क्योंकि यहाँ के काफी लोग डंकी रूट का इस्तेमाल करके अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड जैसे देशों में अवैध प्रवेश कर चुके हैं और इन लोगो को देखते हुए काफी लोग डंकी रूट का इस्तेमाल करके विदेश जाना चाहते हैं।

डंकी मूवी का रिव्यु

फिल्म डंकी एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जो कहीं न कहीं भारत की डंकी कहानियों से प्रेरित होकर बनाया गया है और एक तरह से इस फिल्म ने समाज के एक हिस्से को लोगो के सामने लाने का काम किया है।

इस फिल्म में मुख्य कलाकार शाहरुख़ खान हैं जो अपने आप में एक सुपरस्टार हैं ऐसे में फिल्म के टाइटल घोषणा के बाद से ही इस फिल्म से जुड़ी छोटी छोटी खबरे आ रही थी और फिल्म की हाइप बनी हुई थी हालाकि अब यह फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और दर्शकों ने इसपर अपनी रेटिंग और प्रतिक्रियाएं दे दी है।

गूगल में इस फिल्म को दर्शकों ने 5 में से 3.4 रेटिंग दी हुई है और यह रेटिंग 566 यूजर ने दी है जबकि IMDb में करीब 61,091 लोगो ने वोट किया हुआ है और डंकी फिल्म को IMDb में 10 में से 7.6 की रेटिंग मिली है।

FAQs

डंकी मूवी की Duration कितनी है?

डंकी मूवी 2 घंटे 40 मिनट की है।

डंकी मूवी हिट है या फ्लॉप?

डंकी मूवी ने 460 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है इस तरह डंकी सुपरहिट फिल्म बन गयी है।

क्या डंकी असल कहानी पर आधारित है?

हां डंकी मूवी डंकी रूट की असल कहानियों से प्रेरित है।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि डंकी मूवी ने कितने पैसे कमाए साल 2023 में यह शाहरुख़ की तीसरी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है और लोगो से भी इस फिल्म को काफी अच्छी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हुई हैं इस शाहरुख़ खान के करियर में एक और हिट फिल्म जुड़ गयी है।

ये भी पढ़े