एनिमल पार्क मूवी कब रिलीज होगी एनिमल मूवी की अपार सफलता के बाद इस मूवी के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल मूवी के सीक्वल को लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी है और साथ में यह भी बताया कि आने वाले सीक्वल को वो और भी ज्यादा शानदार बनाने वाले हैं और ये भी एनिमल मूवी की तरह दर्शकों को काफी पसंद आएगी।
संदीप रेड्डी वांगा ने अपने निर्देशक करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म से की थी और अपनी पहली ही निर्देशित फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की सफलता से संदीप रेड्डी वांगा को एक नई पहचान मिली हालाकि यह अभी भी बॉलीवुड में ज्यादा बड़ा नाम नहीं थे लेकिन बॉलीवुड में फिल्म ‘कबीर सिंह’ को बनाने के बाद यह सबकी नजर में आने लगे।
एनिमल पार्क मूवी कब रिलीज होगी
संदीप रेड्डी वांगा को पूरा विश्वास था कि एनिमल मूवी भी कबीर सिंह की तरह हिट होने वाली है और वह इसका सीक्वल भी बनायेंगे इस विस्वास को हम उनकी एनिमल मूवी के पोस्ट फिल्म क्रेडिट सीन में देख सकते हैं क्योंकि मूवी में लास्ट में एक सीन एनिमल मूवी के सीक्वल का संकेत दे रहा था।
जब एनिमल मूवी हिट हुई तो मीडिया के सवाल जबाव में मूवी के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने साफ़ कर दिया कि वह एनिमल मूवी के सीक्वल को भी बनाने वाले हैं और मूवी का सीक्वल पार्ट “एनिमल पार्क” साल 2025 के तिमाही में रिलीज होगा।
फिल्म | एनिमल पार्क |
रिलीज डेट | तिमाही 2025 |
मुख्य कलाकार | रणबीर कपूर |
निर्देशक | संदीप रेड्डी वांगा |
एनिमल पार्क मूवी की कहानी
एनिमल मूवी को देखकर आपको इस मूवी का प्लाट पूरी तरह से समझ आ गए होगा और इसके हर कैरक्टर से आप बखूबी जान गए होंगे अब इसके सीक्वल मूवी पर भी काम चालू होने वाला है और इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ की कहानी क्या हो सकती है इसका हम अंदाजा लगा सकते हैं।
मूवी के अंतिम पार्ट में हमें रणबीर कपूर के डुप्लीकेट की झलक दिखती है और उसकी गिरफ्त में असली रणबीर कपूर के 2 भाई हैं जिन्हें वह डुप्लीकेट आदमी बहुत बेरहमी से मारता है ऐसे में हमें एनिमल पार्क में रणबीर कपूर बनाम रणबीर कपूर देखने को मिलेगा।
पहले पार्ट में हमें देखने को मिलता है कि बॉबी देओल अपने छोटे भाई की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर उसे बिलकुल रणबीर कपूर बना देते हैं ताकि वह रणबीर कपूर के पिता को आसानी से मार सके इसके हम सीक्वल की कहानी काफी साफ़ हो जाती है।
इसके अलावा सीक्वल में कुछ ऐसे सवाल भी हैं जो फिल्म के आने के बाद पता चलेंगे जैसे उनका रणविजय का बुढ़ापे का सीन और अब बुढ़ा रणविजय अपने परिवार को डुप्लीकेट रणबीर कपूर से कैसे बचाएगा।
रश्मिका भी अब अपने बच्चों के साथ रणबीर कपूर को छोड़कर अमेरिका में रह रही है और तीसरा सवाल जोया जो रणविजय की जासूसी कर रही थी लेकिन जोया रणविजय से प्यार कर बैठती है और अब वह प्रेग्नेंट भी हो चुकी है।
तो ऐसे कई सवाल हैं जो फिल्म के मेकर्स ने एनिमल मूवी के पहले भाग में जोड़ दिए हैं ताकि दर्शकों के बीच इसके सीक्वल को लेकर सस्पेंस बना रहे।
एनिमल मूवी ने कितने रूपए कमाए
हालही में रिलीज हुई फिल्म एनिमल मूवी फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर के फिल्मी करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। एनिमल मूवी ने एक महीने के अंदर भारत में 544 करोड़ से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
जबकि दुनियाभर से अलग अलग भाषाओ में मूवी ने 887 करोड़ की कमाई कर ली है और इसमें भारत से कमाए रुपये भी शामिल हैं। एनिमल मूवी साल 2023 की उन फिल्मों में शामिल है जिन्होंने साल 2023 में 500 करोड़ से अधिक की कमाई की है जैसे ‘जवान’ (640 करोड़), ‘गदर 2’ (525 करोड़), और ‘पठान’ (543 करोड़) आदि।
FAQs
एनिमल पार्क मूवी कब तक आएगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनिमल पार्क मूवी 2025 तक आ जाएगी।
एनिमल पार्क मूवी में विलेन कौन होगा?
एनिमल पार्क मूवी में विलेन भी रणबीर कपूर होंगे क्योंकि यह फिल्म रणबीर कपूर बनाम रणबीर कपूर होगी।
एनिमल मूवी के निर्देशक की अगली फिल्म कौन सी है?
संदीप रेड्डी वांगा की अगली मूवी प्रभाष के साथ ‘Spirit’ होगी जिसे साल 2024 के लास्ट में रिलीज किया जायेगा।
एनिमल मूवी OTT पर कब रिलीज होगी?
एनिमल मूवी को जनवरी 2024 के लास्ट में OTT पर रिलीज किया जा सकता है।
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि एनिमल पार्क मूवी कब रिलीज होगी दरअसल जब भी कोई मूवी बड़ी हिट होती है और उसका अगला पार्ट बनता है तो मेकर्स उसके अगले पार्ट में कम से कम 2 साल का गैप रखते हैं ताकि इससे अगले पार्ट को बनाने के लिए अच्छा समय मिल सके और दर्शकों के बीच अगले पार्ट का उत्साह बना रहे।
ये भी पढ़े