शाहरुख खान के पास कितनी संपत्ति है 2023 में टॉम क्रूज को छोड़ा पीछे

शाहरुख खान के पास कितनी संपत्ति है हालही में शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज़ हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई की है किंग खान ने काफी सालों बाद फिल्म पठान से बॉलीवुड में कमबैक किया था और यह काफी बेहतरीन कमबैक था और इसमें हालही में आयी उनकी फिल्म जवान ने बॉलीवुड के प्रति लोगो का नजरिया बदलने का काम किया है।

shahrukh khan ke pass kitni sampatti hai

नेपोटिज्म और बायकॉट के चलते दर्शक बॉलीवुड से काफी नाराज हो गए थे और हिंदी दर्शकों का आकर्षण साउथ फिल्मों की तरफ जाने लगा था हालाकि बीते कुछ फिल्म से हिंदी सिनेमा के दर्शकों का गुस्सा काफी कम हुआ है। शाहरुख खान भी पठान से पहले कई फ्लॉप फिल्म दे चुके थे लेकिन फाइनली उन्होंने बॉलीवुड में काफी शानदार कमबैक कर लिया है। तो चलिए जानते हैं शाहरुख खान के पास कितना पैसा है।

शाहरुख खान के पास कितनी संपत्ति है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर हीरो हैं जिनके पास 6,441 करोड़ रुपये की संपत्ति है और फिलहाल शाहरुख खान एक फिल्म के 100 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं। आपको बता दे शाहरुख खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1989 में टीवी पर आने वाले धारवाहिक ‘फौजी’ से की थी।

माना जाता है शाहरुख खान का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था इसके बावजूद उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में प्रवेश किया और पिछले 30 सालों से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं और आज बॉलीवुड में शाहरुख खान का इतना बड़ा नाम है कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर इंतजार करते हैं।

शाहरुख खान का बिजनेस क्या है

किंग खान एक अच्छे एक्टर होने के साथ एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं जिससे उनकी संपत्ति बाकि बॉलीवुड स्टार से काफी तेजी से बढ़ी है।

वह आईपीएल की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक हैं जिसमें जूही चावला इनकी बिज़नेस पार्टनर हैं. इस टीम से शाहरुख खान हर सीजन में करोड़ों रुपये कमाते हैं।

बॉलीवुड का फेमस फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज, इसका मालिकाना हक़ भी शाहरुख खान के पास है रेड चिलीज फिल्म प्रोडक्शन हाउस कई सारी फिल्म और वेबसीरीज बना चुका है।

शाहरुख खान एक VFX स्टूडियो भी चलाते हैं उनका यह VFX स्टूडियो बॉलीवुड और भारत में बनने वाली कई फिल्मों में VFX का काम करता है।

अगर शाहरुख खान कोई फिल्म नहीं करते हैं तो भी उनकी कमाई होती रहती है दरअसल शाहरुख खान की लोकप्रियता अरब देशों में काफी ज्यादा है जिससे वह दुबई, कतर और सऊदी अरब जैसे देशों के ब्रांड्स के विज्ञापनों से काफी पैसे कमाते हैं।

दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं शाहरुख खान

भले ही शाहरुख खान हॉलीवुड की फिल्में नहीं करते हैं लेकिन उनकी संपत्ति कई बड़े बड़े हॉलीवुड एक्टर से ज्यादा है वर्तमान में शाहरुख खान टॉम क्रूज को पीछे छोड़ कर चौथे पायदान पर आ गए हैं इनसे पहले ड्वेन जॉनसन, टाइलर पेरी और जेरी सीनफेल्ड हैं।

दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेरी सीनफेल्ड दुनिया के सबसे अमीर एक्टर हैं यह एक अमेरिकन कॉमेडियन एक्टर हैं जिनके पास 1 बिलियन डॉलर से भी अधिक की संपत्ति है।

एक्टरसंपत्तिदेश
जेरी सीनफेल्ड8,326 करोड़ रुपयेअमेरिका
टाइलर पैरी8,126 करोड़ रुपयेअमेरिका
ड्वेन जॉनसन6,661 करोड़ रुपयेअमेरिका
शाहरुख खान6,411 करोड़ रुपयेभारत
टॉम क्रूज5,120 करोड़ रुपयेअमेरिका
जैकी चेन4,329 करोड़ रुपयेहांगकांग

शाहरुख खान की पिछली फ्लॉप फिल्म कौन सी है

शाहरुख खान की पिछली फ्लॉप मूवी जीरो थी जिसमे इन्होंने कम हाईट वाले इंसान का किरदार निभाया था यह एक तरफ से एक एक्सपेरिमेंट था लेकिन यह बुरी तरह फैल हो गया था मतलब शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी।

इस फिल्म के बाद शाहरुख खान ने 4 साल का काफी लंबा ब्रैक लिया और फिर इन्होंने पठान फिल्म से शानदार बापसी की और यह अब जवान फिल्म से भी उन्होंने साबित कर दिया कि बॉलीवुड में वह और ज्यादा समय राज करने वाले हैं।

FAQ

शाहरुख खान और सलमान खान में कौन ज्यादा अमीर है?

शाहरुख खान के पास 6,441 और सलमान खान के पास 2900 करोड़ रुपये की संपत्ति है अर्थात् शाहरुख खान ज्यादा अमीर हैं सलमान खान से।

शाहरुख खान की एक दिन की कमाई कितनी है?

शाहरुख खान एक दिन में 1.4 से 2 करोड़ के बीच कमा रहे हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि शाहरुख खान के पास कितनी संपत्ति है आउटसाइडर होने के बावजूद शाहरुख खान आज बॉलीवुड के किंग बन गए हैं और इनकी संपत्ति के आगे कोई दूसरा बॉलीवुड एक्टर काफी पीछे है यह सब उनकी एक्टिंग स्किल और अपने काम के प्रति लगाव से हुआ है।

ऐसा कहा जाता है शाहरुख खान अपने डायलॉग की प्रैक्टिस शूटिंग के बाद घर पर अपने कमरे में भी किया करते थे और इसके रिजल्ट में हमें शाहरुख खान के कई आइकोनिक डायलॉग देखने को मिले हैं जो आज भी उनके फेंस के फेवरेट बने हुए हैं।

ये भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here