शाहरुख खान की आने वाली फिल्में कौन सी है 2024 से 2025, 2026

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म कौन सी है बतौर टीवी एक्टर अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान आज बॉलीवुड के किंग खान के तौर पर जाने जाते हैं। अपने 30 साल के अभिनय करियर में शाहरख ने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं साथ ही उनकी कई फिल्में इतनी लोकप्रिय हुई थी कि उनके कुछ डायलोग आज भी लोगो को याद हैं।

शाहरुख खान की आने वाली फिल्में कौन सी है

शाहरुख खान एक मंझे हुए एक्टर हैं जो अपनी फिल्मों में कॉमेडी, रोमांस, विलेन, हीरो हर तरह के कैरक्टर को काफी अच्छे से प्ले करना जानते हैं। इसी कारण से शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में शामिल हैं शाहरुख खान की पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई है और शाहरुख़ खान की आने वाली मूवी की लिस्ट भी सामने आ गयी है तो चलिए जानते हैं।

शाहरुख खान की आने वाली फिल्में कौन सी है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की आने वाली मूवी नवंबर 2023 में रिलीज़ होगी इसके साथ अगली फिल्में 2024 और 2025 में रिलीज़ होंगी इनमे से कुछ फिल्मों की अधिकारिक घोषणा हो चुकी है जबकि कुछ फिल्मों की बात चल रही है तो चलिए लिस्ट देख लेते हैं।

1. डंकी

शाहरुख खान की आने वाली फिल्में कौन सी है

शाहरुख खान की पिछली 2 फिल्मों में एक्शन काफी ज्यादा था या यूँ कहें की ये एक्शन फिल्म थी लेकिन उनकी अगली फिल्म एक्शन से हटकर कॉमेडी ड्रामा वाली है दरअसल डंकी फिल्म को राजकुमार हिरानी बना रहे हैं जिन्होंने आमिर खान के साथ pk और संजय दत्त के साथ मुन्ना भाई MBBS बनाई थीं।

निर्देशक राजकुमार हिरानी शाहरुख खान के साथ मिलकर pk और MBBS जैसी फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम डंकी रखा गया है हालाकि इसकी रिलीज़ डेट निकल चुकी है लेकिन इसे अब जल्द ही रिलीज़ किया जा सकता है।

फिल्मडंकी
निर्माताराजकुमार हिरानी, गौरी खान, ज्योति देशपांडे
निर्देशकराजकुमार हिरानी
रिलीज़2023
मुख्य कलाकारशाहरुख खान

2. टाइगर VS पठान

शाहरुख खान की आने वाली फिल्में कौन सी है

पठान और टाइगर की सफलता के बाद फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने टाइगर VS पठान को बनाने का फैसला किया है इस फिल्म को कैप्टन अमेरिका – सिविल वॉर की मुख्य स्टोरी से प्रभावित होकर बनाया जायेगा।

जिसके मुताबिक टाइगर और पठान के बीच किसी चीज को लेकर मतभेद हो जाते हैं और दोनों आपस में लड़ते हैं लेकिन अंत में दोनों का मतभेद खत्म हो जाता है और साथ आ जाते हैं।

यह काफी बड़े बजट की फिल्म होगी क्योंकि इसमें बॉलीवुड के दो सबसे बड़े और महंगे एक्टर होंगे इस फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू हो जाएगी इस फिल्म को मशहूर एक्शन फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे।

फिल्मटाइगर VS पठान
निर्मातायश राज फिल्म
निर्देशकसिद्धार्थ आनंद
मुख्य कलाकारशाहरुख खान, सलमान खान
रिलीज़ डेटN/A

3. जवान 2

जवान फिल्म के लास्ट में फिल्म मेकर्स ने एक छोटा सा सीन रखा था जो जवान 2 के अगले पार्ट का हिंट दे रहा है दरअसल शाहरुख खान संजय दत्त से अगले मिशन के बारे में पूछते हैं तब संजय दत्त इसके जबाव में स्विस बैंक कहते हैं इसके अलावा मीडिया में भी रिपोर्ट चल रही हैं कि एटली कुमार फिल्म पठान 2 की कहानी पर काम कर रहे हैं।

फिल्मपठान 2
निर्मातागौरी खान (शाहरुख खान)
निर्देशकएटली कुमार
मुख्य कलाकारशाहरुख खान
रिलीज़ डेटN/A

4. पठान 2

शाहरुख खान की आने वाली फिल्में कौन सी है

पठान, टाइगर और वॉर या सभी फिल्म YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं जिस तरह से एक था टाइगर के अगले पार्ट बने हैं उसी तरह वॉर और पठान के सीक्वल बनने की संभावना है।

हालाकि फिलहाल पठान 2 को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से YRF स्पाई यूनिवर्स को क्रिएट किया जा रहा उस हिसाब से पठान 2 भी देखने को मिल सकती है।

फिल्मपठान 2
रिलीज़ डेटN/A
निर्मातायश राज फिल्म
निर्देशकसिद्धार्थ आनंद
मुख्य कलाकारशाहरुख खान

जवान फिल्म ने कितने पैसे कमाए

हालही में रिलीज़ शाहरुख खान की फिल्म उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवी बन गयी है जिसने वर्ल्डवाइड 1125 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और आज भी कुछ सिनेमाघरों में इसके शो दिखाए जा रहे हैं।

वहीं अगर जवान फिल्म के नेट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 632 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

शाहरुख खान की सबसे सुपरहिट फिल्म कौन सी है

दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे वह फिल्म थी जिसने शाहरुख खान को बॉलीवुड का नया सुपरस्टार बनने में मदद की थी साथ ही यह फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गयी थी।

इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा काजोल, अमरेश पुरी, अनुपम खेर और करण जोहर जैसे तमाम बड़े सितारे मौजूद थे यह फिल्म इतनी सफल हुई थी कि आज भी इस फिल्म के सीन और डायलॉग्स को लोग रिक्रिएट करते हैं।

FAQs

शाहरुख खान की कौन सी फिल्म सबसे पहले रिलीज हुई?

शाहरुख खान की सबसे पहली फिल्म ‘दीवाना’ थी जो 1993 में रिलीज़ हुई थी इस फिल्म में शाहरुख खान और दिव्या भारती मुख्य भूमिका में थे।

शाहरुख खान बॉलीवुड में आने से पहले क्या करते थे?

बॉलीवुड में आने से पहले शाहरुख खान टीवी सीरियल दिल दरिया, फौजी और सर्कस में एक्टिंग करते थे अर्थात् शाहरुख खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी से की थी।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्में कौन सी है बॉलीवुड में कोई स्पेशल सपोर्ट न होने के बाद भी शाहरुख खान ने अपने मेहनत के दम पर बॉलीवुड में एंट्री करी और एक चीज साबित कर दी कि बॉलीवुड में आउटसाइडर्स भी अपने दम पर सुपरस्टार बन सकते हैं।

आपको शाहरुख खान की कौन सी फिल्म अच्छी लगती है कमेंट करके जरुर बताएं।

ये भी पढ़े