12th Fail Movie किसके ऊपर बनी है असल कहानी रुला देगी

12th Fail Movie किसके ऊपर बनी है हालही में बॉलीवुड में रिलीज़ हुई फिल्म 12th Fail को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है हालाकि यह कोई बड़े बजट या बड़े सुपरस्टार की फिल्म नहीं है फिर भी फिल्म ने साबित कर दिया कि अगर कहानी, निर्देशन और अभिनय अच्छा होता है तो कोई भी छोटी फिल्म लोकप्रियता में बड़ी फिल्म को भी टक्कर दे सकती है।

12th Fail Movie

हम बात कर रहे हैं 12th Fail मूवी की जो असल कहानी पर आधारित है अगर आप एक स्टूडेंट हैं या रह चुके हैं तो इस फिल्म की कहानी आपको बहुत ही रिलेटबल लग सकती है और कहीं न कहीं आपको भी लगेगा कि आप इस फिल्म से इनडायरेक्टली जुड़े हुए हैं।

12th Fail Movie किसके ऊपर बनी है

दिसंबर में रिलीज़ हुई फिल्म 12th Fail 2005 बैच के IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित होकर बनायी गयी है इस फिल्म में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का किरदार विक्रांत मैसी ने बखूबी से निभाया है।

12th Fail Movie Manoj Kumar Sharma

आज तक आपने कई ऐसी कहानी देखी होंगी जिसमे आईपीएस और IAS बनने वाला किरदार शुरू से ही अपने क्लास में टॉपर होता है लेकिन 12th Fail मूवी जिसके टाइटल से ही पता चल जाता है कि यह IPS किरदार अपने पहले ही कदम यानी 12 वीं क्लास में बुरी तरह फैल हो जाता है।

12 वीं क्लास में फैल होने के बाद उसका असली संघर्ष शुरू हो जाता है। इस कहानी की सबसे अच्छी बात यह है कि यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि एक असल जिंदगी की कहानी है जो एक व्यक्ति के कड़े संघर्ष से आपको रूबरू कराती है।

12th Fail Movie किसने बनाया है

इस मूवी का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है यह वहीं निर्देशक, लेखक और निर्माता हैं जिन्होंने ‘3 इडियट्स’ (2009), ‘मुन्ना भाई M.B.B.S.’ (2003), लगे रहो मुन्ना भाई (2006), पीके (2014) और संजू (2018) जैसी बेहतरीन फिल्मों को भी बनाया है।

मूवी12th Fail
मुख्य कलाकारविक्रांत मैसी, मेधा शंकर
निर्माताविधु विनोद चोपड़ा, योगेश ईश्वर
निर्देशकविधु विनोद चोपड़ा
रिलीज़ डेट27 अक्टूबर 2023
बजट20 करोड़
बॉक्स ऑफिस66.58 करोड़
कहानी12th Fail उपन्यास

इस फिल्म को आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के दोस्त अनुराग पाठक (फिल्‍मी नाम पीतम पांडे) के उपन्यास ’12th Fail’ से प्रेरित होकर बनाया गया है।

अनुराग पाठक (फिल्‍मी नाम पीतम पांडे) भी इस असल कहानी के हिस्सा हैं क्योंकि वो मनोज कुमार शर्मा से आईपीएस मनोज कुमार शर्मा बनने तक उनके साथ रहे हैं और हर मुस्किल वक्त में उन्होंने मनोज कुमार शर्मा का साथ दिया है।

12th Fail Movie की कहानी क्या है

कहानी मध्यप्रदेश के चंबल इलाके में मुरेना जिले के बिलग्राम गाँव से शुरू होती है यह वहीं चंबल है जहाँ के बीहड़ो में कई बागी निकले थे जिनकी चर्चा पूरे भारत में हुई थी। हालाकि अब बागियों का दौर खत्म हो चुका है लेकिन चंबल की ये कहानी बागी बनने की नहीं बल्कि IPS बनने की है।

12th Fail Movie Manoj and Shraddha

चंबल के छोटे से गांव में जन्मे मनोज कुमार शर्मा (विक्रांत मैसी) का बचपन गांव के आम बच्चे की तरह गुजरता है उनके पिता ईमानदार हैं लेकिन इसका खामयाजा उनको निलंबित होकर चुकाना पड़ता है इसके चलते उनके परिवार को गरीबी में गुजारना पड़ता है।

शुरुआत में मनोज किसी भी तरह 12th पास करके चपरासी की नौकरी पाना चाहते थे ताकि वह अपने परिवार की स्थिति को संभाल सकें।

कई कठनाइयों के बावजूद जैसे तैसे वह 12 वीं में पहुँचते हैं लेकिन 12 वीं कक्षा में वह बुरी तरह फैल हो जाते हैं इस बीच उनका मिलना एक ईमानदार पीसीएस अधिकारी से होता है। मनोज पीसीएस अधिकारी की ईमानदारी से काफी प्रभावित हो जाते हैं।

पीसीएस अधिकारी के द्वारा कही गयी बात ‘चीटिंग करना अच्छी बात नहीं है’ मनोज के जीवन में काफी प्रभाव डालती है और उसके बाद मनोज चीटिंग न करने की गांठ बाँध लेते हैं।

पहली बार में 12th में फैल हुए मनोज अब दूसरे प्रयास में थर्ड डिविजन से पास हो जाते हैं। इसके बाद स्नातक भी कर लेते हैं अब पीसीएस करने के लिए मनोज अपनी दादी की पूरी जमा पूंजी लेकर ग्वालियर चले जाते हैं।

अब भी मनोज के जीवन से कठनाईयां बढ़ती जा रही थी जिसके चलते वह ग्वालियर को छोड़कर दिल्ली आ जाते हैं और दिल्ली में वह संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी करते हैं इन कठनाईयों के बीच मनोज को अनुराग और श्रद्धा जैसे सच्चे दोस्त मिलते हैं जो हर वक्त उनके साथ खड़े रहते हैं।

कहानी के अंत में मनोज एक आईपीएस अधिकारी बन जाते हैं साथ ही हर पल साथ देने वाली उनकी दोस्त श्रद्धा जोशी उनकी जीवन साथी बन जाती है आपको कहानी को और भी अच्छे से अनुभव करना चाहते हैं तो आपको फिल्म देखना चाहिए।

12th Fail Movie Review

फिल्म की कहानी, अभिनय और निर्देशन सभी को अच्छे रिव्यु मिले हैं IMDb में 12th Fail मूवी को 9.2/10 स्टार की बेहतरीन रेटिंग मिली हुई है जबकि गूगल में करीब 10,937 लोगो ने रिव्यु दिया है और इसकी एवरेज रेटिंग 5/5 स्टार निकलकर आयी है।

कुल मिलाकर यह फिल्म समीक्षक और दर्शकों सभी को काफी पसंद आयी है और इसका अंदाजा स्टार रेटिंग से लगा सकते हैं।

12th Fail Movie ने कितने पैसे कमाए

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 12th Fail मूवी ने अपने पहले दिन 1.1 करोड़ की कमाई की थी दरअसल यह कम बजट की फिल्म थी और इसमें बॉलीवुड का कोई बड़ा चेहरा नहीं था इसलिए इस फिल्म की हाइप नहीं बन पायी थी और फिल्म के निर्माताओं ने भी इसका कोई बड़ा प्रमोशन नहीं किया था।

20 करोड़ के बजट में बनी 12th Fail फिल्म ने 66 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है इस तरह यह एक सुपरहिट फिल्म बन गयी है।

जब यह फिल्म रिलीज़ हुई थी तो इस फिल्म को ज्यादा स्क्रीन भी नहीं मिल पायी थी लेकिन जब दर्शकों ने यह पहले दिन थिएटर में देखा तो सब समझ गए थे कि यह एक मास्टरपीस है और इस तरह यह माउथ पब्लिसिटी के जरिये दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गयी।

12th Fail Movie किस OTT पर है

जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तब इस फिल्म की कोई खास चर्चा नहीं हुई थी लेकिन जब यह फिल्म थिएटर में रिलीज़ हुई तो फिल्म देखकर इसकी हाइप बढ़ने लगी और यह बिना कुछ खास प्रमोशन से दर्शकों के बीच पॉपुलर होने लगी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में काफी अच्छी कमाई भी कर ली है।

सोशल मीडिया में यह फिल्म धीरे धीरे पॉपुलर हो रही है ऐसे में जो लोग इसको थिएटर में नहीं देख पाए वह इसकी OTT रिलीज़ का इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकिं यह फिल्म अब Disney+ Hotstar OTT पर रिलीज़ हो चुकी है।

FAQs

12th Fail मूवी कितने Hours की है?

12th Fail मूवी 146 मिनट अर्थात 2 Hours 26 मिनट की है।

12th Fail मूवी किसकी बायोग्राफी है?

12th Fail मूवी IPS मनोज कुमार शर्मा की बायोग्राफी है।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि 12th Fail Movie किसके ऊपर बनी है देखने में आपको यह मूवी कोई फिल्मी कहानी लगती है लेकिन वास्तव में यह एक रियल कहानी है और यह 2005 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित हैं।

ये भी पढ़े