दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है हॉलीवुड Vs बॉलीवुड

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है जब भी दुनिया की Most Expensive Movie की बात होती है तो इसमें सबसे पहले नंबर पर अमेरिका की हॉलीवुड इंडस्ट्रीज का नाम आता है जो अपने बिग बजट की फिल्मों के लिए जाना जाता है अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्रीज का इतिहास काफी पुराना है।

Duniya ki sabse mehngi movie kaun si hai

अमेरिकन हॉलीवुड फिल्मों की फैन फॉलोविंग पूरी दुनिया में है इसलिए हॉलीवुड फिल्मों के लिए अपनी फिल्मों को अमेरिका के अलावा दूसरे देशों में रिलीज़ कराना आसान हो जाता है चूँकि हॉलीवुड फिल्मों को पूरी दुनिया से देखा जाता है इसलिए यह अपनी फिल्मों को बनाने के लिए बजट को भी अच्छा रखते हैं जिससे अच्छी फिल्म बने।

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है

दुनिया के अब तक के इतिहास की सबसे महंगी हॉलीवुड फिल्म ‘स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवेकेंस’ है जिसे साल 2015 में बनाया गया था इस फिल्म को बनाने के लिए 447 मिलियन डॉलर खर्च किये गए थे भारतीय रुपयों में देखा जाए तो यह आज 3,707 करोड़ रुपयों के बराबर होता है।

Star wars movie

भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की तुलना में यह 6 गुना ज्यादा है क्योंकि भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म ‘RRR’ (2022) है जिसे लगभग 500 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था।

फिल्म ‘स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवेकेंस’ एक Star Wars Film Series का एक हिस्सा है जिसकी शुरुआत साल 1977 में की गयी थी।

इस सीरीज की पिछली मूवी ‘स्टार वार्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर’ साल 2019 में आया थी।

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म ने कितने रुपये कमाए

फिल्म ‘स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवेकेंस’ (2015) दुनिया की सबसे महंगी फिल्म है और कमाई के मामले में भी यह टॉप मूवी लिस्ट पर आती है।

इस फिल्म ने पूरी दुनिया से 2.06 बिलियन डॉलर कमाए थे आज के समय में यह भारतीय रुपयों में 17,088 करोड़ रुपये होते हैं।

जिसमे आधे से ज्यादा की कमाई अमेरिका के बाहर के देशों से हुई है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं हॉलीवुड फिल्मों की पहुँच कितनी ज्यादा है।

इस तरह फिल्म ‘स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवेकेंस’ (2015) ने 3.7 हजार करोड़ रुपये लगाकर लगभग 17 हजार करोड़ रुपये कमाए थे और यह एक सुपरहिट मूवी बन गयी थी।

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म ‘स्टार वार्स

इस स्टार वार्स साइंस फिक्शन फिल्म सीरीज की शुरुआत 1973 में हो गयी थी अब तक स्टार वार्स फिल्म सीरीज की 12 फिल्में रिलीज़ हो चुकीं हैं पिछली फिल्म 2019 में ‘स्टार वार्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर’ रिलीज़ हुई थी और अब ख़बरें आ रही हैं कि इस फिल्म सीरीज की जल्द ही एक और नई मूवी आने वाली है।

All star wars movies

स्टार वार्स फिल्म सीरीज 1973 से शुरू होती है और यह सीरीज ‘एडगर राइस बरोज़’ के द्वारा लिखे गए उपन्यास ‘ए फाइटिंग मैन ऑफ़ मार्स’ से प्रेरित है।

स्टार वार्स फिल्म की सीरीज की कहानी अच्छाई और बुराई के बीच हो रहे संघर्ष की है लेकिन इसमें ट्विस्ट ये है कि यह संघर्ष यूनिवर्स में रह रहे अलग अलग ग्रह के लोगो के बीच होता है और मुख्य कहानी के अलावा इसके किरदारों की भी अपनी अपनी उपकहानियां हैं।

फाइनेंसियली भी स्टार वार्स फिल्म सीरीज अभी तक सफल है इसलिए 50 साल के बाद भी आपको इस सीरीज की नई फिल्में देखने को मिल रही हैं।

दुनिया की 10 सबसे महंगी फिल्म कौन सी है

No.फिल्म का नामबजट (रुपये में)बॉक्स ऑफिस (रुपये में)
1स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवेकेंस (2015)3.7 हजार करोड़17 हजार करोड़
2जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम (2018)3.5 हजार करोड़10 हजार करोड़
3स्टार वार्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर (2019)3.4 हजार करोड़8.9 हजार करोड़
4पायरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन: ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स (2011)3.1 हजार करोड़8.6 हजार करोड़
5अवेंजर्स: ऐज ऑफ अल्ट्रॉन (2015)3.0 हजार करोड़11.6 हजार करोड़
6अवेंजर्स: एंडगेम (2019)2.9 हजार करोड़23.2 हजार करोड़
7अवतार: द वे ऑफ वाटर (2022)2.9 हजार करोड़19.2 हजार करोड़
8फास्ट एक्स (2023)2.8 हजार करोड़5.9 हजार करोड़
9अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर (2018)2.6 हजार करोड़17 हजार करोड़
10पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: एट वर्ल्ड्स एंड (2007)2.4 हजार करोड़7.9 हजार करोड़

FAQs

हॉलीवुड की सबसे महंगी मूवी कौन सी है?

स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवेकेंस हॉलीवुड की सबसे महंगी मूवी है इसे 447 मिलियन डॉलर के बजट पर बनाया गया था।

पूरे विश्व में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन सी है?

2009 में आयी अवतार मूवी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है इसने दुनियाभर से 23.2 हजार करोड़ की कमाई की है।

निष्कर्ष

तो अब आप जन गए होंगे कि दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है हॉलीवुड के पास दुनिया में सबसे बड़ा ऑडीयंस बेस है और इस बजह से वह फिल्म के बजट से ज्यादा फिल्म मेकिंग पर ध्यान देते हैं और उनकी पूरी कोशिश रहती है कि फिल्म बेहतरीन बनना चाहिए।

टॉप मोस्ट एक्सपेंसिव मूवी लिस्ट में आपको वहीं मूवी दिखाई देंगी जो दुनिया के बहुत बड़े मूवी प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा हैं और जो काफी समय से मूवी बना रहे हैं उनके पास अच्छे एक्टर के साथ अनुभवी टीम है इसलिए वह आत्मविश्वास के साथ बड़े बजट की फिल्म बनाते हैं।

ये भी पढ़े